Tuesday, January 10, 2012


मुंबई। आखिर कट्रीना की मेहनत रंग लायी चिकनी चमेली आइटम नंबर करने वाली बार्बी डॉल कट्रीना कैफ ने फिल्म अग्निपथ के इस सॉन्ग के लिए काफी मेहनत की थी। आइटम सॉन्ग की सफलता से खुश होकर निर्माता करण जौहर ने कट्रीना को एक फरारी स्पोर्टस कार तोहफे में दी है।
्रकट्रीना ने आगे बताया कि डायेक्टर करण जौहर और कोरियोग्राफर गणेश अचार्य ने पहले ही उन्हें बता दिया था कि उन्हे कैसा डांस स्टेप चाहिए। कट्रीना उनकी उम्मीदों पर खरी उतरी और करण ने भी तोहफा देने में कोई कमी नही छोड़ी।

No comments:

Post a Comment